बारिश की खतरनाक बौछारें, VIDEO देखकर दहल जाएगा आपका दिल
डिजिटल डेस्क, भोपाल. बारिश का मौसम आ चुका है। कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश अपना असर दिखाने लगी है, इस मौसम में अक्सर ही कच्चे मकानों, पेड़ और बिजली के पोल आदि से दूर रहने की सलाह दी जाती है, लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आपका दिल जोरों से धड़कने लगेगा।
तेज बारिश की बौछारें किस कदर सुनामी तरह कांच तोड़ते हुए अंदर घुसी की लोगों की चीख छूट गई। डर के मारे वे यहां-वहां भागने लगे। दरअसल, यह वीडियो एक कार शो-रूम का है। जहां तेज बारिश की वजह से कर्मचारी शो-रूम में ही रुके थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस जगह को वे सुरक्षित समझ रहे हैं वहीं सबसे बड़ा खतरा है।
बारिश की तेज बौछारों ने शो-रूम का फ्रंट कांच तोड़ दिया। कांच के टुकड़े टूटकर कई फीट दूर तक गए। आसपास खडे़ लोग बुरी तरह घबरा गए। यही नहीं कुछ देर बाद इस शो-रूम का छज्जा भी टूटने लगा। इन दिनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Created On :   11 July 2017 10:40 AM IST