5जी युग में फिल्म के विकास और सुधार शीर्षक मंच आयोजित

Held stage titled Development and Reform of Film in 5G Era
5जी युग में फिल्म के विकास और सुधार शीर्षक मंच आयोजित
5जी युग में फिल्म के विकास और सुधार शीर्षक मंच आयोजित

बीजिंग, 27 अगस्त (आईएएनएस)। 10वें पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव के दौरान 5जी युग में फिल्म के विकास और सुधार शीर्षक मंच 26 अगस्त को आयोजित हुआ।

चीनी फिल्म विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रमुख चांग वेई ने कहा कि 5जी तकनीक से फिल्म की शूटिंग और संपादन सुविधाजनक हुई है और लागत भी कम हुई है। 5जी और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे नए तकनीक से फिल्म उद्योग पर बड़ा असर पड़ेगा।

छिंगह्वा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर यिन होंग ने कहा कि 5जी तकनीक के चलते फिल्म में ²श्य प्रस्तुति की क्षमता काफी हद तक उन्नत होगी। दर्शक और अच्छा अनुभव कर सकेंगे।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   27 Aug 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story