हेमा मालिनी ने धर्मेद्र के साथ शादी की सालगिरह पर प्रशंसकों का आभार जताया
मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और धर्मेद्र की शादी को चार दशक हो चुके हैं और अभिनेत्री ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए शादी की सालगिरह पर बधाई देने वाले प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया।
पति धर्मेद्र के साथ की एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए हेमा ने लिखा, धरम जी और मैं उन सभी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने आज हमारी शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं दी हैं। यह आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं हैं जो इन वर्षो के दौरान हमेशा हमारे साथ रहे हैं।
धर्मेन्द्र और हेमा ने अपने समय में कई बड़ी फिल्मों जैसे शोले, सीता और गीता, ड्रीम गर्ल, द बर्निग ट्रेन, राजा जानी, अली बाबा और 40 चोर, नसीब, जुगनू, चरस, शराफत, आस पास, नया जमाना और क्रोधी आदि में साथ में काम किया है।
दोनों की साथ में दो बेटियां एशा और अहाना देओल हैं।
एशा ने अपने माता-पिता की प्यारी सी तस्वीर के साथ ट्वीट किया, मेरे प्यारे माता-पिता को शादी की सालगिरह मुबारक। मम्मा और पापा आपसे बहुत प्यार करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दोनों को अनंत वर्षों का साथ, प्यार, खुशी और स्वास्थ्य प्रदान करें। आपको प्यार।
Created On :   2 May 2020 5:31 PM IST