मथुरा हेमंत ब्रजवासी ने जीती सिंगिंग रिएलिटी शो राइजिंग स्टार 2 की ट्रॉफी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर के हेमंत ब्रजवासी ने छोटे पर्दे के लाइव सिंगिंग रिएलिटी शो राइजिंग स्टार 2 का ख़िताब जीत लिया है। रविवार की रात हुए फाइनल में हेमंत ने जीत की ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए का नकद प्राइज़ जीता। वहीं रनरअप रहे रोहनप्रीत सिंह और तीसरे पायदान पर रही विष्णुमाया। इस बार के शो को शंकर महादेवन, मोनाली ठाकुर और दिलजीत दोसांझ ने जज किया। शो में ज़ैद अली भी फाइनल फाइव में थे, लेकिन वो आगे नहीं बढ़ सके।
Our winner, Hemant Brijwasi, with his well deserved trophy. #RisingStar2GrandFinale pic.twitter.com/D8dk5D5BLE
— COLORS (@ColorsTV) April 15, 2018
सारेगामापा लिटिल चैम्प्स में भी ले चुके हैं हिस्सा
हेमंत को फाइनल में 86 प्रतिशत वोट हासिल हुए। हेमंत ने फिल्म ""लाइफ़ इन अ मेट्रो"" के गाने ""अलविदा"" को गा कर जीत की जगह बनाई, वहीं केरल की विष्णुमाया ने देवदास का गाना सिलसिला गाया। बता दें कि हेमंत ने साल 2009 में हुए सारेगामापा लिटिल चैम्प्स में भी हिस्सा लिया था और वो शो के विजेता रहे थे। उन्होंने इसके अलावा इंडियाज़ गाट टैलेंट और जो जीता वही सुपरस्टार में भी हिस्सा लिया था। इस शो को रवि दुबे ने होस्ट किया l
We finally have the winner of India"s Only LIVE Singing Show, #RisingStar2! Congratulations to Suron ke Big B, Hemant Brijwasi, who now has the title of the Rising Star conferred upon him! #RisingStar2GrandFinale pic.twitter.com/tsmTyMQTE3
— COLORS (@ColorsTV) April 15, 2018
हेमंत ने तीन महीने तक चले इस शो में हेमंत ने अन्य कटेंस्टेंट को कड़ी टक्कर दी। शो के जज शंकर महादेवन, सिंगर और एक्टर मोनाली ठाकुर और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के सामने हेमंत ने अपनी गायिकी का जलवा बिखेरा। हेमंत बचपन में अपने पिता हुकुम बृजवासी के साथ जागरण में गाया करते थे। राइजिंग स्टार में हेमंत के साथ उनके भाई अजय, होशियार और चेतन भी चुने गए थे। अजय और होशियार इस शो के शुरुआती राउंड्स में ही बाहर हो गए थे, लेकिन चेतन ग्रांड फिनाले तक हेमंत के साथ रहे और आखिर में बाहर हुए।
Created On :   16 April 2018 2:44 PM IST