हिलेरी डफ पाई गईं कोविड पॉजिटिव
- हिलेरी डफ पाई गईं कोविड पॉजिटिव
न्यूयॉर्क, 22 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री हिलेरी डफ का कहना है कि वह कोरोना संक्रमित हैं। अभिनेत्री फिलहाल अपने तीसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं।
पिपल डॉट कॉम की रपटों के मुताबिक, अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में साझा किया है कि उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
हिलेरी यहां अपने टीवी सीरीज यंगगर के सातवें सीजन की शूटिंग में व्यस्त थीं।
हाल ही में, सेट से उनकी एक तस्वीर सामने आई, जिसमें 33 वर्षीय यह अभिनेत्री अपनी सह-कलाकार सुटन फोस्टर संग नजर आ रही थीं। यह तस्वीर इस हफ्ते मैनहट्टन से सामने आई थी।
सीजन में शामिल कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया में साझा किया था कि वे अक्टूबर में इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। प्रोजेक्ट में निको टोरटोर्रेला, पीटर हरमन, मिरियम शॉर, डेबी मजार, मोली बर्नार्ड और चार्ल्स माइकल डेविस जैसे कलाकार भी हैं।
हिलेरी और उनके पति मैथ्यू कोमा ने साल 2018 में बेटी बैंक्स वॉयलट को जन्म दिया था। अपने पूर्व पति माइक कोमरी से उनका आठ साल का एक बेटा लुका क्रूज भी हैं और अब वह अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
एएसएन/एसजीके
Created On :   22 Nov 2020 4:00 PM IST