सिमरन कौर के नए गाने नजरां में हिमांशी खुराना

Himanshi Khurana in Simran Kaurs new song Nazran
सिमरन कौर के नए गाने नजरां में हिमांशी खुराना
सिमरन कौर के नए गाने नजरां में हिमांशी खुराना

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। हिमांशी खुराना म्यूजिक वीडियो सनसनी के तौर पर सर्किट में तेजी से उभर रही हैं।

बिग बॉस सीजन 13 की प्रतिभागी रहीं हिमांशी खुराना पंजाबी गायिका सिमरन कौर धाडली के नए गाने नजरां के वीडियो में दिखाई दे रही हैं। गाने को गायिका ने ही लिखा और कंपोज किया है।

सिमरन कौर ने कहा, गायन और लेखन मेरा जुनून है, और मैं खुशकिस्मत महसूस करती हूं कि मुझे अपने जुनून को पूरा करने का मौका मिला। मेरा गाना साहिबा लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त करने में कामयाब रहा था, एक वीडियो के साथ अपने पहले गीत को जारी करने की संतुष्टि और उत्साह कुछ ऐसा होता है जिसे बयां नहीं किया जा सकता। नजरां मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं बस यही चाहती हूं कि लोग इस गीत को डेर सारा प्यार दें।

अभिनेता राज झिंगर भी म्यूजिक वीडियो का हिस्सा हैं।

Created On :   4 Aug 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story