हिमेश, जावेद अली, अल्का याग्निक ने वाजिद खान को याद किया

Himesh, Javed Ali, Alka Yagnik remember Wajid Khan
हिमेश, जावेद अली, अल्का याग्निक ने वाजिद खान को याद किया
हिमेश, जावेद अली, अल्का याग्निक ने वाजिद खान को याद किया

मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। गायक जावेद अली और अल्का याग्निक तथा कम्पोजर-गायक हिमेश रेशमिया ने दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की स्मृति में कुछ पुरानी बातें याद की है।

लोकप्रिय सिंगिंग रिएलिटी शो सा रे गा मा पा लिल चैंप्स के आगामी एपिसोड्स में वाजिद खान के गीतों के माध्यम से उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

अल्का कहती हैं, वाजिद असल में काफी शरारती थे जिनका सेंस ऑफ ह्यूमर गजब का था। उनकी बातों से कमरे में हंसी गूंज उठती थी और उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी। हमने साथ में जितने भी गाने रिकॉर्ड किए हैं मेरे पास उनकी सुनहरी यादें हैं। मुझे याद है कि जब मैं एक साधारण सी लाइन भी गा देती थी तो वह जरूरत से ज्यादा मेरी सराहना करते थे। यह अविश्वसनीय है कि उनके जैसा इंसान अब नहीं है।

बॉलीवुड की मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का निधन जून में 42 साल की आयु में हुआ।

हिमेश कहते हैं, वाजिद और मैं पिछले काफी समय से एक साथ कोई फिल्म देखने का प्लान बना रहे थे, लेकिन कई बार मिलने के बावजूद ऐसा हो नहीं पाया। मेरे ख्याल से यही एक बात रह गई है। मुझे वाकई में वाजिद की बहुत याद आती है।

Created On :   6 Aug 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story