22 साल की शादी तोड़ कर हिमेश रेशमिया ने गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से की शादी
डिजिटल डेस्क। फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों गर्मियों के साथ-साथ शादियों का सीजन भी चल रहा है। कई सिलेब्रेटीज अपनी प्रेम कहानियों को अंजाम देते हुए शादी के बंधन में बंध रहे हैं। जहां एक तरफ एक्ट्रेस सोनम कपूर ने धूम-धाम से अपने ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी की, वहीं दूसरी तरफ नेहा धुपिया ने ब्वॉयफ्रेंड अंगद बेदी से शादी कर सबको चौंका दिया। फैंस से लेकर बॉलीवुड के कई सितारे नेहा की शादी से सरप्राइज हैं। अब एक और धमाका म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर हिमेश रेशमिया ने कर दिया है।
हिमेश ने अपनी 22 साल की शादी तोड़ने के बाद एक दशक की प्रेम कहानी को अंजाम तक पहुंचाया। हिमेश ने 11 मई को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस सोनिया कपूर से एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की और आज (शुक्रवार) शाम को रिसेप्शन पार्टी रखी है। इस शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए। हिमेश की शादी की खास बात ये है कि हिमेश के वेडिंग रिस्पेशन में उनके बेटे स्वयं भी शामिल हुए थे। खबर है कि ये शादी नई दिल्ली के एक गुरुद्वारे में हुई है।
हिमेश रेशमिया ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोनिया संग एक तसवीर पोस्ट की है जो शादी की है। दुल्हन बनी सोनिया बेहद खूबसूरत लग रहे हैं और हिमेश भी जंच रहे हैं।
सोनिया के लिए तोड़ी हिमेश ने शादी
बता दें कि हिमेश रेशमिया ने अपनी पहली बीवी कोमल से 22 साल शादी को तोड़ कर दूसरी शादी की। कोमल ने पिछले साल जून में ही हिमेश को तलाक दिया था। खबरें थीं की हिमेश और सोनिया की नजदीकियों की वजह से ही उनकी पहली शादी टूटी है।
कौन है सोनिया?
सोनिया कपूर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं। वो "कैसा ये प्यार है", "जुगनी चली जलंधर", "यह बॉस", "रिमिक्स" जैसे कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। हिमेश और सोनिया पिछले 10 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
Created On :   12 May 2018 10:36 AM IST