वर्कआउट का लुफ्त उठाती नजर आईं हिना खान

Hina Khan was seen enjoying workouts
वर्कआउट का लुफ्त उठाती नजर आईं हिना खान
वर्कआउट का लुफ्त उठाती नजर आईं हिना खान
हाईलाइट
  • वर्कआउट का लुफ्त उठाती नजर आईं हिना खान

मुंबई, 5 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री हिना खान स्टाइल में रहकर अपनी बॉडी को टोन्ड कर रही हैं।

नई तस्वीरों में अपनी पीठ को फ्लॉन्ट करती हुईं हिना ने सोशल मीडिया पर लिखा, शुरुआत में वे पूछेंगे, तुम ऐसा क्यों कर रही हो..बाद में वे पूछेंगे, तुमने ऐसा कैसे किया! हैशटैगटोनइटअप उस लड़की की तरह बनिए जिसने ऐसा करने का फैसला लिया.हैशटैगवर्कआउटविदहिनाखान हैशटैगवर्कआउटइनस्टाइल।

हिना ने हाल ही में अपना हेयरकट भी कराया, जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

उन्होंने इससे पहले लिखा था, सरप्राइज..डियर स्ट्रेस, गुड बाय। कुछ झमेले ही उड़ा दिए। न्यूलुक हैशटैगहेयरकट हैशटैगक्वॉरंटीनइफेक्ट।

पिछले महीने हिना ने एक वेब शो के लिए डबिंग करने के अपने अनुभव को साझा किया था। उन्होंने कहा था कि वह सेफ फील नहीं कर रही हैं।

Created On :   5 July 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story