हिना खान बनेंगी नई नागिन

Hina Khan will become the new serpent
हिना खान बनेंगी नई नागिन
हिना खान बनेंगी नई नागिन
हाईलाइट
  • हिना खान बनेंगी नई नागिन

मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान अब नई नागिन बनेंगी।

टेलीविजन में प्रसिद्ध धारावाहिक नागिन सीजन 5 में मुख्य भूमिका में हिना खान बतौर नागिन के रुप में नजर आएंगी।

हिना फ्रैंचाइजी में शामिल होने वाली नवीनतम अभिनेत्री बन गई हैं।

हिना ने कहा, नागिन बेहद लोकप्रिय फ्रेंचाइजी है और मैं नए सीजन के साथ जुड़ने और मुख्य भूमिका निभाने के लिए रोमांचित हूं।

उन्होंने कहा, जबकि काल्पनिक कथा मेरे लिए एक नया क्षेत्र है, सेट पर ड्रेस से लेकर लुक तक, इसकी स्टोरी लाइन सब कुछ मेरे लिए नया है और मैं इसे करने के लिए रोमांचित हूं। मुझपर विश्वास करने के लिए मैं एकता कपूर को धन्यवाद देना चाहती हूं।

एकता ने हिना का शो में स्वागत किया और हिना का नया नागिन लुक इंस्टाग्राम पर साझा किया।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, हाय कोमो.. सॉरी हिना .. सॉरी नागिन। अब हम पांच .. सॉरी नागिन 5।

Created On :   30 July 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story