हिना खान का वर्कआउट टिप : एक्सरसाइज के समय स्टाइलिश आउटफिट जरूरी

Hina Khans Workout Tip: Stylish Outfits Necessary at Exercise
हिना खान का वर्कआउट टिप : एक्सरसाइज के समय स्टाइलिश आउटफिट जरूरी
हिना खान का वर्कआउट टिप : एक्सरसाइज के समय स्टाइलिश आउटफिट जरूरी

मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री हिना खान का मानना है कि यदि वर्कआउट महत्वपूर्ण है, तो स्टाइलिश जिम वेयर पहनना भी उतना ही आवश्यक है।

बुधवार को हिना ने इंस्टाग्राम पर बताया कि कैसे वह एक्सरसाइज करते समय स्टाइलिश आउटफिट पहनना सुनिश्चित करती हैं।

उन्होंने लिखा, जीवन बहुत छोटा है। हर आउटफिट की गिनती करें। मैं हमेशा कहती हूं कि वर्कआउट इन स्टाइल। मैं सिर्फ वर्कआउट में मेहनत नहीं करती हूं, मुझे यकीन है कि मैं स्टाइलिश आउटफिट भी पहनती हूं। इससे मुझे बहुत खुशी होती है। मेरा प्रयास मुझे पूरी तरह से अच्छा महसूस कराता है। आप कैसे खुश होते हो।

इस लॉकडाउन के दौरान हिना अपने वर्कआउट पिक्चर और वीडियो के अलावा, अन्य गतिविधियों से अपने फैंस का मनोरंजन कर रही हैं।

Created On :   27 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story