बिग बॉस के तमिल वर्जन का विरोध, हिंदू संगठन ने की कमल हासन को गिरफ्तार करने की मांग
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। एक्टर कमल हासन को हिन्दू संगठनों से धमकी मिली है। ये धमकी उनको रियलिटी शो बिग बॉस का तमिल वर्जन होस्ट न करने के लिए दी गई है। दक्षिण भारत के हिन्दू संगठन हिन्दू मक्कल कच्ची ने ऐसा ना करने पर कमल हासन को परिणाम भुगतने की धमकी दी है।
हिन्दू मक्कल कच्ची ने तमिल स्टार कमल हासन के खिलाफ केस भी दर्ज किया है और उनकी गिरफ़्तारी की मांग की है। हिन्दू मक्कल कच्ची ने कमल हासन के साथ ही इस शो के 15 प्रतिभागियों को भी गिरफ़्तार करने की मांग की है। इस संगठन ने कहा है कि कमल हासन इस शो को होस्ट कर तमिल संस्कृति को नष्ट कर रहे हैं।
संगठन ने कहा है कि इस शो में तमिल मान्यताओं और संस्कृति का मजाक उड़ाया जा रहा है। बता दें कि 'हिन्दू मक्कल कच्ची' तमिलनाडु का दक्षिणपंथी संगठन है और ये संगठन सांस्कृतिक मुद्दों पर अपने उग्र रवैये के लिए चर्चा में रहा है। रियलिटी शो बिग बॉस का तमिल वर्जन 24 जून को तमिलनाडु के विजय टीवी पर शुरू हुआ है। इस शो को सुपरस्टार कमल हासन होस्ट कर रहे हैं।
Created On :   13 July 2017 10:35 AM IST