ऋचा की अगली फिल्म से उनका लुक जारी

His look continues with Richas next film
ऋचा की अगली फिल्म से उनका लुक जारी
ऋचा की अगली फिल्म से उनका लुक जारी
हाईलाइट
  • ऋचा की अगली फिल्म से उनका लुक जारी

मुंबई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा फिलहाल अपनी अगली नई फिल्म के लिए तैयारी कर रही हैं और इस परियोजना से उन्होंने अपना पहला लुक साझा किया है।

आंखों में गाढ़ा काजल और माथे पर लाल बिंदी लगाए ऋचा इस तस्वीर में सिल्क कॉटन की साड़ी पहने नजर आ रही हैं और इसके साथ उन्होंने रस्टिक जूलरी पहन रखी है। ऋचा अपने इस लुक में काफी आकर्षक और रहस्यमयी लग रही हैं।

ऋचा के इस नए लुक पर टिप्पणी करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा, असाधारण।

एक सूत्र के मुताबिक, ऋचा इस फिल्म के लिए शूटिंग मई में शुरू करेंगी।

सूत्र ने कहा, यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें अपनी फिटनेस के साथ वह बिल्कुल सटीक बैठती हैं। यह एक मिट्टी से जुड़ी कहानी है, जिसके चलते किरदार के लुक में भी इसका झलकना जरूरी था। अभिनेत्री अपने सुझावों के साथ आई थीं और सबने मिलकर इस लुक को फाइनल किया।

उन्होंने आगे कहा, कई और भी चीजें हैं, जिन पर काम जारी है। ऋचा इस परियोजना का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित थीं, क्योंकि ऐसा उन्होंने पहले नहीं किया था।

Created On :   4 Feb 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story