हितांशु जिंसी बनेंगे टीवी के नए भगवान विष्णु

Hitanshu Jinci will become the new god of television Vishnu
हितांशु जिंसी बनेंगे टीवी के नए भगवान विष्णु
हितांशु जिंसी बनेंगे टीवी के नए भगवान विष्णु
हाईलाइट
  • हितांशु जिंसी बनेंगे टीवी के नए भगवान विष्णु

मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस)। महाकाली : अंत ही आरंभ है के अभिनेता हितांशु जिंसी टेलीविजन धारावाहिक विघ्नहर्ता गणेश में भगवान विष्णु की भूमिका अदा करेंगे।

उन्होंने कहा, मुझमें भगवान विष्णु जैसे पौराणिक किरदारों को निभाने की इच्छा रही है। यह मेरी फेहरिस्त में शामिल था। मेरे पहले निभाए गए किरदार से यह काफी अलग है और हर कलाकार अलग-अलग शो में कुछ भिन्न और चुनौतीपूर्ण निभाने की चाह रखता है।

हितांशु आगे कहते हैं, लोगों को इस तरह की आध्यात्मिक भूमिकाएं पसंद हैं और दर्शक इनसे आसानी से जुड़ भी जाते हैं। वे उनकी पूजा करते हैं और उनसे कई सारी उम्मीदें रखते हैं, तो यह मेरे लिए एक चुनौती बनने जा रहा है। किरदार के साथ न्याय करने में मैं अपना हरसंभव कोशिश करूंगा। मैं यह शो नहीं देखा है और मुझे लगता है कि दर्शक अब काफी समझदार हो गए हैं, अगर कोई प्रयास करता है तो दर्शक उसे जरूर स्वीकारते हैं।

पहले अभिनेता कुलदीप सिंह इस किरदार को निभाते थे।

Created On :   11 July 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story