सीरियल किलर पर बनी लघुफिल्म में नजर आएंगे हितेन
By - Bhaskar Hindi |23 Sept 2020 11:01 AM IST
सीरियल किलर पर बनी लघुफिल्म में नजर आएंगे हितेन
हाईलाइट
- सीरियल किलर पर बनी लघुफिल्म में नजर आएंगे हितेन
मुंबई, 23 सितंबर (आईएएनएस)। मशहूर अभिनेता हितेन तेजवानी अनकही नामक एक क्राइम थ्रिलर शॉर्ट फिल्म में नजर आएंगे, जिसे अनुश्री मेहता ने निर्देशित किया है।
इसकी कहानी दिल्ली में हो रही हत्याओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां एक सीरियल किलर द्वारा 11 महिलाओं की काफी बर्बरता से हत्या कर दी गई।
हितेन ने बताया, फिल्म में शहर में हो रही हत्याओं की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। इसमें कुछ ऐसे मोड़ हैं, जिसके चलते मैं इस क्राइम थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए आकर्षित हुआ और शॉर्ट फॉर्मेट में इस शैली में काम करने का अनुभव काफी शानदार रहा।
सेहबान अजीम, अनुप्रिया गोयनका, आयुष्मान सक्सेना, अश्विन मेहरा और रवि खेमू भी इस फिल्म का हिस्सा है, जिसे 26 सितंबर को ईरॉस नाओ में प्रसारित किया जाएगा।
एएसएन/एसजीके
Created On :   23 Sept 2020 4:31 PM IST
Tags
Next Story