कश्मीर को लेकर अपनी रुचि पर बोले हॉलीवुड स्टार जॉन क्यूसैक
- कश्मीर को लेकर अपनी रुचि पर बोले हॉलीवुड स्टार जॉन क्यूसैक
नई दिल्ली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार जॉन क्यूसैक का कहना है कि वह दुनिया को बेहतर तरीके से समझने के लिए भारत के बारे में जानने और समझने के करीब पहुंच गए हैं।
अभिनेता भारत में होने वाली घटनाओं या उथल-पुथल को लेकर हमेशा मुखर रहे हैं।
जब आईएएनएस ने क्यूसैक से भारत के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, मैं भारत गया हूं और अरुंधति रॉय (लेखक) के साथ बहुत अच्छी दोस्ती है। मैंने भारत को जितना जाना है वह असाधारण है। इसी से मेरी भारत और कश्मीर जैसे मुद्दों में मेरी दिलचस्पी पैदा हुई। मैं दुनिया को समझने की कोशिश कर रहा हूं।
क्युसैक ने अस्सी के दशक में अभिनय करना शुरू किया था। उन्होंने बेटर ऑफ डेड, से ऐनीथिंग, बुलेट्स ओवर ब्रॉडवे, ग्रोसे पॉइंट ब्लैंक, हाई फिडेलिटी, 1408, इगोर, 2012 और द रेवेन जैसी कई फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की।
अभी वह साजिश थ्रिलर सीरीज यूटोपिया के साथ डिजिटल दुनिया में आ रहे हैं।
8-एपिसोड की यह सीरीज दुनिया को बचाने के बारे में है। इतनी देरी से डिजिटल डेब्यू करने को लेकर उन्होंने कहा, मुझे ऐसा कुछ ऑफर नहीं हुआ था कि मुझे लगे कि मैं वो करना चाहूता हूं। यह पहली बार ऐसा था कि मुझे ऐसा लगा कि करना चाहिए। जब मैंने इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं पूरे 8 ऐपिसोड पढ़ने से खुद को रोक नहीं पाया। यह बहुत ही आश्चर्यजनक लेखन था।
इस शो का प्रीमियर भारत में 25 सितंबर को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर होगा।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   23 Sept 2020 1:00 PM IST