किस तरह किताबों ने बदली पिया बाजपेई की जिंदगी

How books changed the life of Bajpai
किस तरह किताबों ने बदली पिया बाजपेई की जिंदगी
किस तरह किताबों ने बदली पिया बाजपेई की जिंदगी

मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री पिया बाजपेई को आजकल किताबों का शौक चढ़ा हुआ है। इससे पहले वह किताब पढ़ने की इतनी आदी कभी नहीं रही हैं।

वह कहती हैं, 100 बुक्स चैलेंज मेरे लिए जिंदगी को बदल देने वाला एक अनुभव रहा है। मुझे पहले किताबों का बिल्कुल भी शौक नहीं रहा है। मैं किताबों के साथ पहले पांच मिनट तक का वक्त नहीं गुजार पाती थी। मुझे वे लोग काफी पसंद आते थे, जो किताबें पढ़ते हैं और मैं भी पढ़ना शुरू करना चाहती थी, क्योंकि हमारी इंडस्ट्री में सभी बुद्धिजीवियों का कहना है कि कलाकारों में पढ़ने की आदत होनी चाहिए और यह मेरी कमजोरी थी और मैं एक ऐसी इंसान हूं, जो एक बार अगर किसी चीज को ठान लेती हूं, तो उसे कर के रहती हूं।

उनके लिए 100 किताबों को पढ़कर खत्म करने की चुनौती एक प्रतिबद्धता रही है।

वह आगे कहती हैं, किताबों ने मुझे पूरी तरह से बदल दिया है। मेरे दृष्टिकोण में संपूर्ण बदलाव आया है। हां, शुरुआत में मैं काफी धीमे-धीमे पढ़ती थी, लेकिन लगातार पढ़ने के क्रम को बनाए रखा। इसने वाकई लॉकडाउन में मेरी जिंदगी संवार दी।

Created On :   4 Jun 2020 3:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story