राधिका मदान के नए पोस्ट से किस तरह प्रेरित हुए सलमान
- राधिका मदान के नए पोस्ट से किस तरह प्रेरित हुए सलमान
मुंबई, 16 जुलाई (आईएएनएस) बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान ने एक नई तस्वीर पोस्ट की है, हालांकि उनकी तस्वीर से अधिक उनका कैप्शन आकर्षक है जो अपनी ओर ध्यान केंद्रित करता है। वहीं उनका कैप्शन कहीं न कहीं सलमान खान से जुड़ा है।
राधिका ने अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह खुद फर्श पर बैठे और फ्लाइंग किस देती नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर के कैप्शन के लिए अभिनेत्री ने ओ ओ जाने जाना गाना से कुछ पंक्तियां ली हैं, जो सलमान खान की साल 1998 में आई सुपरहिट फिल्म प्यार क्या तो डरना क्या की है।
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, आई लव यू ऑल। दोस्तों ना कोई मंजिल है, ना कोई साथी.. फिर भी निकल पड़ी हूं घर से शायद जिसकी तलाश है वही साथी है वही मंजिल है।
अभिनेत्री को आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में देखा गया था, जो लॉकडाउन से पहले आखिरी बॉलीवुड रिलीज थी, और दिवंगत इरफान खान की अंतिम फिल्म भी थी।
Created On :   16 July 2020 5:30 PM IST