ऋषिकेश मुखर्जी, बासु चटर्जी के हास्यरस को वापस लाने की एक कोशिश सूरज पे..
- ऋषिकेश मुखर्जी
- बासु चटर्जी के हास्यरस को वापस लाने की एक कोशिश सूरज पे..
मुंबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्मकार अभिषेक शर्मा अपनी एक नई कॉमिक फिल्म सूरज पे मंगल भारी के साथ वापसी के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इस बार उनकी कहानी नब्बे के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
उनका कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ऋषिकेश मुखर्जी और बासु चटर्जी की हंसाने-गुदगुदाने वाली फिल्मों की श्रेणी में एक साफ-सुथरी कॉमेडी है।
मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख अभिनीत इस फिल्म के ट्रेलर को हाल ही में रिलीज किया गया गया, जिसमें नॉन-स्टॉप मस्ती की छाप देखने को मिली। यह फिल्म शादी और दूल्हों की जासूसी के इर्द-गिर्द घूमती है।
शर्मा ने आईएएनएस को बताया, फिल्म में बीते दिनों की सरलता को ध्यान में रखा गया है। इसकी कहानी में एक सादगी है, जो पहले के जमाने के फिल्मों में देखने को मिलती थी। यह सादगी हमें ऋषिकेश मुखर्जी और बासु चटर्जी के फिल्मों की याद दिलाएगी। यह एक साफ-सुथरी पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है।
फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
एएसएन/जेएनएस
Created On :   21 Oct 2020 6:31 PM IST