ऋतिक रोशन भी विकास बहल पर बरसे, कहा- ऐसे लोगों के साथ काम नहीं कर सकता
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म डायरेक्टर विकास बहल पर एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप का मामला अब और तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में एक्ट्रेस कंगना रनौत समेत कई फिल्मी हस्तियां पीड़ित महिला के सपोर्ट में आ गई हैं। सोमवार को एक्टर ऋतिक रोशन ने भी पीड़िता का समर्थन करते हुए अपनी आगामी फिल्म "सुपर 30" के प्रोड्युसर्स से इस पूरे मामले की जांच और जरूरत पड़ने पर विकास बहल के खिलाफ सख्त स्टैंड लेने का अनुरोध किया है। बता दें कि विकास बहल सुपर 30 फिल्म के डायरेक्टर हैं।
ऋतिक रोशन ने इस पूरे विवाद पर एक ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने लिखा, "ऐसे किसी भी शख्स के साथ काम करना मेरे लिए असंभव है जो इस तरह की गंदी हरकतों में शामिल रहा हो। मैं फिलहाल भारत में नहीं हूं लेकिन इस मामले में थोड़ी बहुत जानकारी मुझे मिली है। मैंने सुपर 30 के प्रोड्युसर्स से कहा है कि इस बारे में पूरी जांच करें और अगर बहल दोषी पाए जाते हैं तो कड़ा एक्शन लें।" ऋतिक रोशन ने यह भी कहा कि इस तरह की चीजों को दबाने की जरूरत नहीं है। जिन लोगों का शोषण किया गया है, उन्हें खुलकर आगे आ कर बात अपनी बात कहने का अधिकार दिया जाना चाहिए।
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 8, 2018
गौरतलब है कि विकास बहल पर एक महिला ने अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया था। महिला के अनुसार, मामला तीन साल पहले का है। महिला ने बताया था कि 2015 में बॉम्बे वेलवेट की रिलीज से पहले एक पार्टी के दौरान विकास बहल ने उनके साथ बेडरूम में गलत हरकत करने की कोशिश की थी। शनिवार को कंगना रनौत ने भी पीड़ित महिला का समर्थन करते हुए कहा था कि विकास मेरे साथ भी अश्लील बातें करते थे। वे मुझे कसकर पकड़ लेते थे और गले लगकर अपने चेहरे को मेरी गर्दन के पास ले जाते थे। वह मेरे बालों को सूंघकर कहते थे कि मुझे तुम्हारी खुशबू बहुत पसंद है।
Created On :   8 Oct 2018 9:34 PM IST