ऋतिक ने बिग बी के अंदाज में अपने एब्स के बारे में बताया

Hrithik talks about his abs in the style of Big B
ऋतिक ने बिग बी के अंदाज में अपने एब्स के बारे में बताया
ऋतिक ने बिग बी के अंदाज में अपने एब्स के बारे में बताया
हाईलाइट
  • ऋतिक ने बिग बी के अंदाज में अपने एब्स के बारे में बताया

मुंबई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता ऋतिक रोशन ने साल 1981 में आई फिल्म सिलसिला में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के डायलॉग मैं और मेरी तनहाई को एक नया ट्वीस्ट दिया है और अपने गायब हुए एब्स को लेकर मजेदार पोस्ट लिखा है।

ऋतिक (46) ने इंस्टाग्राम पर डब्बू रत्नानी के नए कैलेंडर में अपनी तस्वीर को साझा किया है। तस्वीर में वह अपनी सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं। लेकिन उनके कैप्शन पर गौर किया जाए तो ऐसा लग रहा है जैसे वह अपने आकार से खुश नहीं हैं। बिग बी के डायलॉग को ट्वीस्ट देते हुए उन्होंने अपने गायब हो चुके एब्स और मोटा पेट के बारे में कहा।

अभिनेता ने लिखा है, मैं और मेरी तन्हाई अक्सर यह बातें करती हैं कि आज यह एब्स होते तो कैसा होता। अगर यह होते तो ऐसा होता, अगर यह होते तो वैसा होता, जबकि मुझे खबर है कि एब्स नहीं है..कहीं नहीं हैं। लेकिन यह पागल दिल है कि कह रहा है कि वो हैं, मोटे पेट के नीचे कहीं हैं।

साथ ही अभिनेता ने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर को भी उनकी अच्छी तस्वीर खींचने के लिए शुक्रिया कहा।

इस साल के कैलेंडर में कियारा आडवाणी, भूमि पेडनेकर, सनी लियोनी और कीर्ति सैनन भी शामिल हैं।

Created On :   21 Feb 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story