ऋतिक की मां पिंकी रोशन ने सुशांत पर किया पोस्ट
- ऋतिक की मां पिंकी रोशन ने सुशांत पर किया पोस्ट
मुंबई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बारे में एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हर कोई उनकी मौत के बारे में सच जानने की ख्वाहिश रखता है, लेकिन सच्चा किसी को नहीं बनना है।
पिंकी ने अपने असत्यापित अकांउट से सुशांत की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, हर कोई सच जानना चाहता है, लेकिन सच्चा किसी को नहीं बनना है।
इसी के साथ उन्होंने प्रेयर इज पावरफुल, यूनिवर्स इज पावरफुल जैसे हैशटैग्स भी लगाए हैं।
इससे पहले, अगस्त में भी वह सुशांत के लिए न्याय पर भी पोस्ट साझा कर चुकी हैं।
सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस को ही सबसे पहले उनकी मौत की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा पटना में एक प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी बाद में इस जांच का हिस्सा बने।
एएसएन/एसजीके
Created On :   22 Oct 2020 6:30 PM IST