मैं बहुत बड़ी कडलर हूं : इलियाना डीक्रूज
मुंबई, 18 मई (आईएएनएस) अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज ने अपनी मां समीरा डीक्रूज को गले लगाते हुए खुद की एक तस्वीर साझा की और कहा कि वह एक बहुत बड़ी कडलर हैं।
इलियाना ने मां-बेटी की प्यारी तस्वीर साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। तस्वीर में इलियाना और उनकी मां कैमरे की ओर देखते हुए एक दूसरे को गले लगा रखा है।
रूस्तम अभिनेत्री पाउट बनाती नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री ने कहा, क्योंकि मेरी बेहद खूबसूरत मां के लिए सिर्फ एक दिन का जश्न काफी नहीं है। साथ ही मैं एक बहुत बड़ी कडलर हूं। मैं जब भी गले लगती हूं तो अजीबो-गरीब चेहरा बनाती हूं।
हाल ही में इलियाना ने अपने परफेक्ट एब्स को फ्लॉन्ट किया था।
इलियाना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर स्पोर्ट्स ब्रा और योगा पैंट में अपने एब्स दिखाते हुए खुद का एक बूमरैंग वीडियो पोस्ट किया था।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, वर्कआउट के बाद पसीने से तर-बतर।
वहीं काम की बात करें तो इलियाना अब अभिषेक बच्चन के विपरीत द बिग बुल में नजर आएंगी। यह फिल्म 23 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Created On :   18 May 2020 5:30 PM IST