- IPL 2021: शाहबाज ने पलट दी बाजी, रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने सनराइजर्स को हराया
- जम्मू-कश्मीर : इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर का कारिंदा आकिब बशीर गिरफ्तार
- महाराष्ट्र में 24 घंटे में 58,952 नए कोरोना संक्रमित मिले, 278 की मौत हुई
- मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,720 नए मामले, 51 मरीजों की जान गई
मैं एक बाईसेक्सुअल महिला हूं और मुझे गर्व है : लिली रेनहार्ट

हाईलाइट
- मैं एक बाईसेक्सुअल महिला हूं और मुझे गर्व है : लिली रेनहार्ट
लॉस एंजेलिस, 4 जून (आईएएनएस)। शो रिवरडेल में बेट्टी कूपर के किरदार के लिए मशहूर अभिनेत्री लिली रेनहार्ट ने इस बात को स्वीकारा है कि वह एक बाईसेक्सुअल हैं और उन्हें इस पर गर्व है।
ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के लिए वेस्ट हॉलीवुड एलजीबीटीक्यू प्लस का प्रचार करते हुए रेनहार्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा, यद्यपि मैंने सार्वजनिक तौर पर इसकी घोषणा पहले कभी नहीं की है कि मैं एक गर्वित बाईसेक्सुअल महिला हूं और मैं आज इस विरोध में शामिल होउंगी। आप भी शामिल होइए।
हाल ही में खबरें आई थीं कि रिवरडेल में उनके सह-कलाकार कोल स्प्राउस से वह अलग हो गई हैं, जिसके बाद ही 23 वर्षीय इस अभिनेत्री का यह बयान आया है। कोल ने शो में जुगेड जोन्स की भूमिका निभाई है।
पिछले हफ्ते के रपटों के मुताबिक, इस जोड़े ने अपने तीन साल के रिश्ते का अंत कर दिया और दोनों ने ही आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि की है।