मैं बहुत साधारण इंसान हूं : सुधांशु पांडे

I am a very ordinary person: Sudhanshu Pandey
मैं बहुत साधारण इंसान हूं : सुधांशु पांडे
मैं बहुत साधारण इंसान हूं : सुधांशु पांडे

नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)। अभिनेता सुधांशु पांडे अपनी आगामी वेब-सीरीज द कसीनो की लाइन लाइफ इज अ कसीनो से सहमत नहीं हैं, क्योंकि वह खुद को बहुत ही साधारण व्यक्ति मानते हैं।

सुधांशु ने आईएएनएस को बताया, ट्रेलर की शुरुआत लाइफ इज अ कसीनो से होती है और यह श्रृंखला के लिए शानदार लगता है, लेकिन वास्तविक जीवन में मैं इससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं, क्योंकि मैं बहुत ही साधारण व्यक्ति हूं और मुझे लगता है कि जीवन बहुत सरल है और केवल हम ही हैं जो इसे जटिल बनाते हैं।

हार्दिक गज्जर द्वारा निर्देशित इस शो में सुधांशु को एक अलग अवतार में दिखाया जाएगा।

द कसीनो शुक्रवार से जी 5 पर स्ट्रीम होगा, जिसमें मंदाना करीमी और करणवीर बोहरा भी होंगे।

10-एपिसोड की यह श्रृंखला एक अमीर और विनम्र लड़के विक्की की कहानी बताती है, जो अपने पिता के महंगे कसीनो का उत्तराधिकारी है।

Created On :   12 Jun 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story