फिल्म 'आई एम कलाम' और 'गुल्लक' फेम अमन मिश्रा उर्फ हर्ष मायर ने गर्लफ्रेंड के साथ रचाई शादी, शेयर की शादी की खूबसूरत फोटो 

I am Kalam and Gullak fame Aman Mishra and Harsh Mayar tie the knot with girlfriend
फिल्म 'आई एम कलाम' और 'गुल्लक' फेम अमन मिश्रा उर्फ हर्ष मायर ने गर्लफ्रेंड के साथ रचाई शादी, शेयर की शादी की खूबसूरत फोटो 
हर्ष मायर शादी फिल्म 'आई एम कलाम' और 'गुल्लक' फेम अमन मिश्रा उर्फ हर्ष मायर ने गर्लफ्रेंड के साथ रचाई शादी, शेयर की शादी की खूबसूरत फोटो 

डिजिटल डेस्क मुंबई। गुल्लक बेवसीरीज के मिश्रा परिवार के बेटे अमन मिश्रा उर्फ हर्ष मायर शादी के बंधनों में बंध गये है। हर्ष मायार ने अपनी गर्लफ्रेंड सुकन्या राजन के साथ शादी की है। दोनों ने बीते दिनों 25 नवंबर को शादी की है।  हर्ष की शादी की खबर सुनने के बाद उनके फैंस को यकीन नहीं हो रहा कि पर्दे पर टीनएजर का रोल प्ले करने वाले हर्ष ने अब शादी कर ली है। हर्ष ने अपने इंस्टाग्रान हेंडल पर शादी की खूबसूरत फोटो पोस्ट की है। जिसे देखने के बाद फैंस बेहद खुश हैं और उन्हें बधाईंया दे रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर छाई फोटो
हर्ष मायर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की फोटो शेयर की है। इस फोटो में हर्ष ने पिंक कलर की शेरवानी पहनी है वहीं उनकी पत्नी सुकन्या राजन ने पिंक कलर का लहंगा पहना है जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। दोनो ने मैचिंग आउटफिट पहना है। वहीं फोटो के पीछे का बेकग्राउंड की पिंक ही है। फोटो में सुकन्या राजन पति हर्ष मायर के गालों पर किस करती हुई नजर आ रही हैं और हर्ष के चेहरे पर मुस्कान दिख रही हैं। फोटो में दोनो ही बेहद खूश नजर आ रहें हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Harsh Mayar (@haanjiharsh)

पत्नी सुकन्या राजन के लिखा खास नोट 
हर्ष मायर ने अपनी और पत्नी सुकन्या राजन की फोटो शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है। हर्ष मायर ने लिखा कि, "हमारा साथ हमेशा के लिए है अभी-अभी शादी हुई है!" इसी के साथ एक्टर ने दिल और स्टार वाला इमोजी बनाया। इस फोटो को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं कई फिल्मी सितारों ने भी उन्हे बधाईंया दी हैं। मशहूर एक्टर राजेश तैलंग ने भी जोड़े को बधाई दी है। फैंस उनकी खुशनुमा शादीशुदा जिंदगी की कामना कर रहे हैं।

8 साल की उम्र में की करियर की शुरुआत
महज 8 साल की उम्र में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन उन्हें फेम फिल्म "आई एम कलाम" से मिला जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया।इसके बाद वो फैमिली ड्रामा वेब सीरीज "गुल्लक" में मिश्रा परिवार के छोटे बेटे का किरदार निभाते हुए दिखाई दिए। "गुल्लक" के तीनों सीरीज में हर्ष के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Harsh Mayar (@haanjiharsh)

Created On :   27 Nov 2022 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story