वेब सीरीज बारिश में निभाए गए किरदार की तरह हूं : विक्रम चौहान

I am like a character played in web series Rains: Vikram Chauhan
वेब सीरीज बारिश में निभाए गए किरदार की तरह हूं : विक्रम चौहान
वेब सीरीज बारिश में निभाए गए किरदार की तरह हूं : विक्रम चौहान

मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)। अभिनेता विक्रम चौहान का कहना है कि वेब सीरीज बारिश के दूसरे सीजन में उनका चरित्र उनके स्वयं के व्यक्तित्व से काफी मिलता-जुलता है।

शो में उन्होंने महिला नायक के भाई अनिकेत कर्मकार का किरदार निभाया है।

उन्होंने कहा, सच कहूं तो, मैंने अनिकेत किरदार को इस सीजन बहुत अच्छे से निभाया है और एक नए अनिकेत को पूरी तरह से देखने की बजाय खुद को अनिकेत में खोजने की कोशिश की। मैंने यह खोजने की कोशिश की कि मैं अनिकेत के साथ कहां रिलेट कर सकता हूँ। अनिकेत मौजी व्यक्ति है, वह अपनी समस्या को समझाने में भरोसा नही रखता है। अनिकेत पिछले सीजन की तुलना में समझदार हो गया है और मुझे लगता है कि मैं भी। इसलिए, मैंने अनिकेत को खुद में फिर से खोजने की कोशिश की।

अभिनेता को एक हसीना थी, जाना ना दिल से दूर और एक दीवाना था जैसे शो में दिखाई देने के लिए जाना जाता है।

बाारश सीजन 2 में शरमन जोशी, आशा नेगी, प्रिया बनर्जी, मनित जौरा, अनुज सिंह दूहन, साहिल श्रॉफ, शुभांगी लाटकर, मुनि झा, शीतल तिवारी, पौलोमी दास और अभिषेक वर्मा भी हैं।

यह नया सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी और जी-5 पर स्ट्रीमिंग होगा।

Created On :   2 May 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story