मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं : शेफाली जरीवाला
मुंबई, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री-डांसर शेफाली जरीवाला ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसे देखकर लोगों ने इस बात का अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि शेफाली मां बनने वाली हैं।
शेफाली ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने पति पराग त्यागी संग अपनी एक तस्वीर साझा कीं। इसमें वह अपने बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं, जिसके चलते उनके प्रशंसकों को इस बात का आभास होने लगा कि वह शायद प्रेग्नेंट हैं।
लोगों ने उनसे इस बारे में सवाल पूछने भी शुरू कर दिए।
एक यूजर ने लिखा, क्या आप प्रेग्नेंट हैं?
इन कमेंट्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शेफाली ने कहा कि उन्होंने सिर्फ ज्यादा खा लिया था।
शेफाली हाल ही में विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में नजर आई थीं। घर में रहने के दौरान उन्होंने असीम रियाज सहित और भी प्रतिभागियों संग अपनी लड़ाई के चलते खूब सूर्खियां बटोरीं।
Created On :   8 April 2020 6:31 PM IST