मुझे मिले सभी अवसरों के लिए मैं बहुत खुश हूं: ईशान खट्टर

I am very happy for all the opportunities I have got: Ishaan Khattar
मुझे मिले सभी अवसरों के लिए मैं बहुत खुश हूं: ईशान खट्टर
मुझे मिले सभी अवसरों के लिए मैं बहुत खुश हूं: ईशान खट्टर

नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता ईशान खट्टर जिस तरह से अपने बॉलीवुड करियर को आकार दे रहे हैं वह इससे बहुत खुश हैं।

ईशान ने ईरानी फिल्म निर्देशक माजिदी माजिद की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स से अपने अभिनय की शुरूआत की थी। उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म धड़क थी जो लोकप्रिय मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक थी। हाल ही में उन्होंने विक्रम सेठ के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित मीरा नायर की बीबीसी मिनी सीरीज अ सुटेबल बॉय में तब्बू के साथ काम किया है।

अपने करियर ग्राफ के बारे में बात करते हुए ईशान ने आईएएनएस को बताया, मुझे मिले अवसरों से मैं बहुत खुश हूं। मेरी आने वाली फिल्में भी ऐसी ही हैं, जिनका हिस्सा बनकर मैं वाकई में बहुत खुश हूं।

ईशान आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म फोन भूत में कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ चतुवेर्दी के साथ दिखाई देंगे।

वह पिप्पा नाम की नई फिल्म में ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की भूमिका निभाएंगे। इसे एयरलिफ्ट निर्माता राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित किया गया है।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   18 Aug 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story