दैनिक भास्कर हिंदी: लगता है कि मैं एक पुराने स्कूल की तरह हूं : सेहबान अजीम

March 14th, 2020

हाईलाइट

  • लगता है कि मैं एक पुराने स्कूल की तरह हूं : सेहबान अजीम

मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। टेलीविजन शो बेपनाह और थपकी प्यार की जैसे शो करने वाले अभिनेता सेहबान अजीम आमतौर पर अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर कुछ भी सार्वजनिक नहीं करते हैं। उनका मानना है कि वह एक पुराने स्कूल की तरह हैं, और उनके काम को शोर मचाने देना चाहिए।

उन्होंने कहा, मैं खुद को अंतमुर्खी नहीं कहूंगा, लेकिन फिर मैं खुद को बहिमुर्खी भी नहीं कहूंगा। मैं एक कलाकार हूं। मैं अपने काम पर छोड़ देता हूं, कि वही मेरे बारे में शोर करे, बजाय इसके कि मैं हर जगह जाकर अपने काम के बारे में बात करूं। मुझे लगता है कि मैं पुराना स्कूल हूं।

अभिनेता के लिए अभिनय उनका पहला प्यार है। उन्होंने कहा, मेरे लिए किरदार खुद में ही एक प्रेरणा की तरह है। मैं अपने दिमाग में निरंतर ध्यान में रखता हूं कि मैं उस किरदार को जीता हूं जिसे मैं निभाता हूं और परिस्थितियों में वह किस तरह महसूस करता है, व्यवहार करता है और प्रतिक्रिया देता है उसे पर्दे पर जीता हूं। वहीं दूसरी ओर मैं प्रेरणादायक टीवी शो और फिल्मों से जुड़ा रहता हूं, वे मुझे प्रेरित करते रहते हैं।

अभिनेता फिलहाल अपने वर्तमान शो तुझसे है राब्ता में काम करने का आनंद ले रहे हैं।