इतिहास में मेरी हमेशा से रुचि रही है : मानुषी छिल्लर

I have always been interested in history: Manushi Chillar
इतिहास में मेरी हमेशा से रुचि रही है : मानुषी छिल्लर
इतिहास में मेरी हमेशा से रुचि रही है : मानुषी छिल्लर
हाईलाइट
  • इतिहास में मेरी हमेशा से रुचि रही है : मानुषी छिल्लर

मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर पृथ्वीराज के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, इसमें उनके विपरीत अक्षय कुमार हैं। मानुषी का कहना है कि इतिहास में हमेशा से ही उनकी रुचि रही है।

मानुषी ने कहा, बचपन में मेरी इतिहास में बेहद रुचि थी, मुझे राजाओं के साम्राज्य और बहादुर शासकों की कहानियां पसंद थी। पृथ्वीराज और संयोगिता की कहानी ने मुझे हमेशा से ही आकर्षित किया है और जब मुझे यह फिल्म पेश की गई, तब मेरी जिंदगी को एक पूर्णता मिली।

चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी महान शासक पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी और उनकी वीरगाथाओं पर आधारित है। फिल्म में अक्षय मुख्य भूमिका में हैं, जबकि मानुषी उनकी पत्नी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं।

Created On :   4 March 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story