अपने दर्शकों को हलके में नहीं लेतीं एकता कपूर

I have never taken my audience for granted: Ekta Kapoor
अपने दर्शकों को हलके में नहीं लेतीं एकता कपूर
अपने दर्शकों को हलके में नहीं लेतीं एकता कपूर

एजेंसी, नई दिल्ली। टीवी सीरियल प्रोडूसर एकता कपूर का कहना है कि वे अपने दर्शकों को कभी भी हलके में नहीं लेतीं हैं। उन्होंने कहा कि दर्शक उनकी कंपनी का डीएनए हैं।  हम किसी भी सीरियल के निर्माण में कड़ी मेहनत करते हैं। मैं हमेशा किसी भी सीरियल का निर्माण करने से पहले अपने दर्शकों के बारे में सोचती हूं और उन्हीं की पसंद के मुताबिक सीरियल की कहानी गढ़ती हूं, ताकि वह दर्शकों को पसंद आए। एकता ने यह बात अपने नए सीरियल '' कुंडली भाग्य'' की लॉन्चिंग के दौरान कही। 

एकता ने '' कुंडली भाग्य'' के बारे में बताते हुए कहा कि यह सीरियल जी टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल ''कुमकुम भाग्य'' का दूसरा वर्जन होगा। इसमें सीरियल की आगे की कहानी को दिखाया जाएगा। ''कुमकुम भाग्य'' जल्द ही 1000 एपिसोड पूरा करने वाला है और जहां से इसकी कहानी खत्म होगी, उसी के आगे की कहानी '' कुंडली भाग्य'' में दिखाई जाएगी। यह सीरियल 12 जुलाई से ऑन एयर होगा। 

 

Created On :   29 Jun 2017 7:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story