आशा करता हूं कि लक्ष्मी बम थियेटर में रिलीज हो : आमिर खान

I hope Laxmi Bomb releases in theater: Aamir Khan
आशा करता हूं कि लक्ष्मी बम थियेटर में रिलीज हो : आमिर खान
आशा करता हूं कि लक्ष्मी बम थियेटर में रिलीज हो : आमिर खान
हाईलाइट
  • आशा करता हूं कि लक्ष्मी बम थियेटर में रिलीज हो : आमिर खान

मुंबई, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। आमिर खान ने अक्षय कुमार स्टारर हॉरर कॉमेडी लक्ष्मी बम के ट्रेलर की सराहना की है और कहा कि वह आशा करते हैं कि फिल्म थियेटर में रिलीज हो।

आमिर ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, प्रिय अक्षय कुमार, क्या शानदार ट्रेलर है, मैं इस फिल्म को देखने का और अधिक इंतजार नहीं कर सकता। और आपका प्रदर्शन शानदार है। सभी को शुभकामनाएं।

उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि आमिर का उत्साह बढ़ाना इस कठिन समय में बहुत बड़ी बात है।

आरएचए/एएनएम

Created On :   15 Oct 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story