मुझे चुनौतियां लेना पसंद है : राजेश्वरी सचदेव

I like taking challenges: Rajeshwari Sachdev
मुझे चुनौतियां लेना पसंद है : राजेश्वरी सचदेव
मुझे चुनौतियां लेना पसंद है : राजेश्वरी सचदेव
हाईलाइट
  • मुझे चुनौतियां लेना पसंद है : राजेश्वरी सचदेव

मुंबई, 7 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री राजेश्वरी सचदेव का कहना है कि उन्हें चुनौतियां लेना और अपने कंफर्ट जोन से बाहर आना पसंद है।

जी थियेटर के टेलीप्ले डबल गेम में नजर आईं राजेश्वरी ने कहा, मैं उत्कृष्ट हूं। इसलिए नहीं कि मैं नाजुक या अटूट हूं, बल्कि इसलिए क्योंकि मेरे पास एक ऐसी भावना है, जिनसे मैं चीजों को बीत जाने देती हूं और मेरा मानना है कि बाद में सब कुछ ठीक हो जाता है।

उन्होंने कहा, इसलिए मैं कई चुनौतियां लेती हूं और अपने कंफर्ट जोन से बाहर आती हूं। मुझे अपनी चिंता है, लेकिन मुझे पता है कि मैं काफी कुछ कर रही हूं। इसलिए मेरी जिंदगी का हर लम्हा उस चीज के लिए एक जश्न की तरह है, जिसे मैंने हर दिन प्राप्त किया है, वह भी एक महिला के तौर पर।

Created On :   7 March 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story