मनाली में 1971 की शूटिंग के दौरान मेरी जान चली गई थी : मनोज वाजपेयी
- मनाली में 1971 की शूटिंग के दौरान मेरी जान चली गई थी : मनोज वाजपेयी
मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा कि 2007 में रिलीज हुई फिल्म 1971 की शूटिंग के दौरान दो बार वह बाल-बाल बचे थे।
बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ हुई घटनाओं को याद करते हुए बताया, जब वह मनाली शूटिंग करने गए थे तब तेज सर्दियों के दौरान लगभग दो बार अपनी जान गंवाने से बचे।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के एक पोस्टर को साझा करते हुए लिखा, फिल्म की कुछ यादें आपको छोड़ती नहीं हैं! 1971 वह फिल्म है। 2 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता !! अत्यधिक सर्दी में मनाली में बिताए हर एक पल को प्यार किया। . जहां लगभग मेरी जान चली गई थी.. मैं उन 60 दिनों के फिल्मांकन को नहीं भूल सकता हूं।
फिल्म 1971 का निर्देशन अमृत सागर ने किया। इसमें मनोज बाजपेयी, रवि किशन, पीयूष मिश्रा, दीपक डोबरियाल, मानव कौल, कुमुद मिश्रा हैं।
Created On :   11 March 2020 9:00 PM IST