मुझे कुकिंग करना बहुत पसंद है : ड्रयू बैरीमोर
- मुझे कुकिंग करना बहुत पसंद है : ड्रयू बैरीमोर
नई दिल्ली, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री ड्रयू बैरीमोर कहती हैं कि खाना पकाना उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण और रोमांटिक है।
बैरीमोर ने आईएएनएस को बताया, खाना पकाना मेरे दिल के बहुत करीब और मुझे बहुत पसंद है। यह मेरे लिए किसी अनुष्ठान को करने जैसा और रोमांटिक है। चूंकि मैं स्कूल नहीं गई इसलिए मैं पाठक बन गई। मैं बहुत ज्यादा पढ़ती हूं।
उन्होंने आगे कहा, जब मेरे बच्चे हुए तब जाकर मैंने पढ़ना बंद किया। जिसके भी बच्चे हैं, वह समझ सकता है कि मुझे ऐसा क्यों करना पड़ा होगा। मैंने पढ़ने की इस आदत को कुकिंग की किताबें पढ़ने की ओर मोड़ दिया और मैं कुकिंग की किताबों की बहुत अच्छी संग्रहकर्ता बन गई। हर सप्ताह मेरे पास औसतन 2 या 3 कुकबुक आती हैं, मुझे इससे प्यार है। कुकबुक के साथ काउच पर बैठने के 20 मिनट के अंदर ही आप उसमें खो सकते हैं। लेकिन कामकाजी मां के लिए ऐसा कर पाना मुश्किल होता है, जीवन इतना व्यस्त है कि अपने लिए समय निकालना मुश्किल है।
फिलहाल, वह ड्रू बैरीमोर शो में व्यस्त हैं, जिसकी वह निर्माता भी हैं और होस्ट भी। यह शो सकारात्मक कहानियों, सेलिब्रिटी मेहमानों के साथ मजेदार इंटरव्यू पर आधारित है।
उन्होंने कहा, मुझे बहुत सारी चीजों में रुचि है। इसलिए मुझे निर्देशन बहुत पसंद आया, इससे मैं संगीत के बारे में सोच सकती थी जिसे मैं पसंद करती थी, कास्टिंग करना, प्रोडक्टशन, एडिटिंग, ट्रैवल जैसे कई चीजें थीं जो मैं इस काम के जरिए कर सकती थी। एक टॉक शो ऐसा सब कुछ करने का अच्छा अवसर है और हम सभी को कुकबुक क्लब जैसे शो में शामिल कर सकता है।
द ड्रयू बैरीमोर शो भारत में जी कैफे पर प्रसारित होता है।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   1 Dec 2020 10:00 AM IST