मुझे स्टंट पसंद है : मार्गोट रॉबी

I love stunts: Margot Robbie
मुझे स्टंट पसंद है : मार्गोट रॉबी
मुझे स्टंट पसंद है : मार्गोट रॉबी
हाईलाइट
  • मुझे स्टंट पसंद है : मार्गोट रॉबी

लंदन, 31 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री मार्गोट रॉबी ने उन रोमांचक स्टंट के बारे में बताया है, जिसे उन्हें फिल्म बर्ड्स ऑफ प्रे के लिए हार्ले क्वीन के किरदार में करना पड़ा था।

रॉबी ने ईटीऑनलाइन डॉट कॉम को बताया, मैं हार्ले क्वीन की तुलना में थोड़ी कम विकट हूं और इस बारे में मैं निश्चित हूं।

उन्होंने आगे कहा, मुझे स्टंट बेहद पसंद है, इसलिए मुझे इसे करने में बेहद मजा आया। 87 इलेवन जैसी एक बेहतरीन स्टंट टीम के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा। रेने मनीमेकर के साथ बैकफ्लिप जैसे स्टंट करना बेहद खूब रहा। वह एक बहुत ही अच्छी स्टंट परफॉर्मर हैं, लेकिन हां, कठिन एक्रोबैट्स के अलावा उन्होंने मुझसे सबकुछ कराया, तो कुल मिलाकर मुझे इन सब में खूब आंनद आया।

सुसाइड स्क्वाड के इस स्पिन ऑफ में हार्ले क्वीन के रूप में रॉबी मुख्य किरदार में हैं, जो कि फिल्म में कलाकारों की एक नई श्रेणी से घिरी हुई हैं। पूरी तरह से महिलाओं की इस टीम में ब्लैक कैनरी (जर्नी स्मोलेट बेल), हंट्रेस (मैरी एलिजाबेथ विनस्टीड) और जासूस रेनी मोंटोया (रोजी पेरेज) शामिल हैं, जो कैसेंड्रा कैन (एला जे बास्को) उर्फ भविष्य की बैटगर्ल को बचाने के लिए आपस में जुड़ती हैं।

Created On :   31 Jan 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story