मुझे जो ठीक लगता है उसे ही अपनाती हूं : सनी लियोन

I take what I feel is right: Sunny Leone
मुझे जो ठीक लगता है उसे ही अपनाती हूं : सनी लियोन
मुझे जो ठीक लगता है उसे ही अपनाती हूं : सनी लियोन
हाईलाइट
  • मुझे जो ठीक लगता है उसे ही अपनाती हूं : सनी लियोन

मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि वह इस बारे में निश्चित हैं कि वह जिन भी चीजों को करती हैं वह सामाजिक मानदंडों के खिलाफ रहता है, इसलिए वह वहीं करती हैं जो उन्हें उनके और उनके परिवार के लिए ठीक लगता है।

सनी आज बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं और वह एक मां भी हैं।

सनी ने कहा, मेरा मानना है कि ऐसी कई सारी कहानियां हैं, जो लोगों के बीच बेहद आम हैं, लेकिन हम हमेशा उनके बारे में बात नहीं करते हैं, तो जब उन्हें ये कहानियां मुझसे सुनने को मिलेंगी, तब वे शायद इस बारे में खुलकर बात कर सकेंगे।

जिस्म 2 की इस अभिनेत्री ने इस बात को भी साझा किया कि लोगों ने हमेशा उन्हें जज किया है।

उन्होंने इस बारे में कहा, किसी को आंकना आसान है, जब आपने उनका सफर भी तय नहीं किया होता है या आप पूरी कहानी नहीं जानते हैं। आंके जाने के इसी डर से हम अपनी जिंदगी की कड़वी सच्चाई को अच्छाई की चादर में लपेटकर रखते हैं और अकेले में घुटते जाते हैं।

उन्होंने आगे कहा, गाना का पॉडकास्ट ऑरिजिनल कनफेशंस विद सनी लियोन भावनाओं के इसी बोझ को साझा करने के बारे में हैं जिन्हें कई बार अपनाना आसान नहीं होता है।

Created On :   26 Jan 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story