मैं भी नेपोटिज्म से गुजरा हूं, सुशांत सह नहीं सका : प्रकाश राज

I too have gone through nepotism, Sushant could not bear: Prakash Raj
मैं भी नेपोटिज्म से गुजरा हूं, सुशांत सह नहीं सका : प्रकाश राज
मैं भी नेपोटिज्म से गुजरा हूं, सुशांत सह नहीं सका : प्रकाश राज

मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज ने फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद के होने पर खुलासा किया है और प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के लिए इसको जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, नेपोटिज्म, मैं इससे होकर गुजरा हूं..मैं इससे जीत गया..मेरे भी घाव काफी गहरे हैं, लेकिन यह बच्चा सुशांत सिंह राजपूत नहीं सह सका..क्या हम इससे कोई सीख लेंगे..क्या हम इसके खिलाफ खड़े होंगे..ऐसे सपनों को मरने नहीं देंगे..बस यूं ही पूछ रहा हूं।

सुशांत ने एक बार एक वीडियो में कहा था, नेपोटिज्म सिर्फ बॉलीवुड में नहीं है, बल्कि हर जगह है। आप इस बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं। नेपोटिज्म के होने से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन इसी के साथ जब आप जानबूझकर सही प्रतिभा को सामने नहीं आने देंगे, समस्या तब पैदा होती है। उस दिन इंडस्ट्री तबाह हो जाएगी।

सुशांत मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने आवास में रविवार की सुबह फांसी के फंदे से लटकते हुए मृत पाए गए थे।

Created On :   16 Jun 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story