चाहती हूं, लोग मुझे अलग किरदारों में देखें : डेलनाज ईरानी

I want people to see me in different roles: Delnaaz Irani
चाहती हूं, लोग मुझे अलग किरदारों में देखें : डेलनाज ईरानी
चाहती हूं, लोग मुझे अलग किरदारों में देखें : डेलनाज ईरानी
हाईलाइट
  • चाहती हूं
  • लोग मुझे अलग किरदारों में देखें : डेलनाज ईरानी

मुंबई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री डेलनाज ईरानी अपने कॉमिक किरदारों से दर्शकों का काफी लंबे समय से मनोरंजन करती रही हैं, लेकिन अब उनकी चाह कुछ अलग आजमाने की है।

उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि मैं एक अच्छी अभिनेत्री हूं जिसने कॉमिक रोल अधिक किए हैं। मैं चाहती हूं कि लोग मुझे कुछ और नए अंदाज में भी देखें। मैं चाहती हूं कि निर्माता मेरी बहुमुखी प्रतिभा पर गौर करें और मुझे खुद को साबित करने का मौका दें। मैं भी अलग तरह के किरदार निभा सकती हूं।

डेलनाज आगे कहती हैं, मैं उनसे जोखिम लेने का अनुरोध करती हूं, क्योंकि अगर कोई प्रोड्यूसर किसी एक्टर के ईमेज को नहीं तोड़ेगा, तो फिर ऐसा कौन करेगा? एक कलाकार के तौर पर मुझे अपनी काबिलियत पर भरोसा है कि मैं अच्छा करूंगी, क्योंकि किरदार चाहे कोई भी हो, एक बेहतर कलाकार उसे निभा लेने में सक्षम होता है।

अभिनेत्री ने आगे कहा, मैं वेब सीरीज के साथ-साथ लघुफिल्मों में भी काम करने की इच्छुक हूं। इसमें जिस तरह से अलग-अलग किरदार होते हैं, वह शानदार है। मेरे लिए मीडियम मायने नहीं रखता। मैंने थिएटर में लगातार डेढ़ साल काम किया है और मुझे इसका हर लम्हा बहुत पसंद आया है। मैं हर क्षेत्र में काम करना चाहती हूं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   20 Sept 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story