मैं मामूली अभिनेता बने रहना चाहता हूं : नवीन कस्तूरिया
- मैं मामूली अभिनेता बने रहना चाहता हूं : नवीन कस्तूरिया
मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। आगामी वेब सीरीज हैपिली एवर आफ्टर में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता नवीन कस्तूरिया का कहना है कि वह अपनी परियोजनाओं को काफी सोच-समझकर चुनते हैं और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह इस बात से अवगत हैं कि उनके पास अपने प्रशंसकों को देने के लिए बहुत कुछ है।
नवीन ने आईएएनएस को बताया, मुझे यह बात पसंद है कि लोग मुझे एक मामूली अभिनेता के तौर पर देखते हैं और मुझसे उन्हें ज्यादा उम्मीद नहीं है। मुझे पता है कि मुझमें अभिनय करने की तीव्र इच्छा है और मौका मिलने पर मैं इसे अच्छे से कर भी सकता हूं, लेकिन परियोजनाओं को चुनने के मामले में मैं ऐसा ही चूजी रहना चाहता हूं और अपनी परतें धीरे-धीरे खोलना चाहता हूं।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, ऐसा मेरे साथ बचपन से होता आ रहा है। किसी ने नहीं सोचा था कि मैं आईआईटी निकाल लूंगा, लेकिन मैंने यह कर दिखाया, तो हां, मैं आगे धीरे-धीरे बढ़ना चाहता हूं और लोगों को चौंकाना चाहता हूं।
नवजोत गुलाटी द्वारा निर्देशित आगामी वेब सीरीज में नवीन, हर्षिता गौर के विपरीत नजर आएंगे।
इस आठ एपिसोड वाली वेब सीरीज को एक फरवरी से जूम स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।
Created On :   29 Jan 2020 2:30 PM IST