टाइगर से अपने रिलेशन को पर्सनल रखना चाहती हैं दिशा पटानी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के अफेयर को लेकर फिल्मी दुनिया के गलियारों में लम्बे समय से अफवाहों का बाजार गर्म है। कुछ समय पहले एक म्यूजिक वीडियो "बेफिक्रा" में काम करते हुए दोनों की दोस्ती हुई थी और फिर ऐसी खबरें भी आने लगी कि दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा ही कुछ है। इन खबरों को और हवा तब मिली, जब दोनों ने फिल्म "बागी 2" में साथ काम भी किया। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का कारोबार किया और दोनों के फैन्स को ये जोड़ी पसंद भी आई।
"बॉयफ्रेंड" टाइगर श्रॉफ की तारीफों के बांधें पुल
अपने रिश्ते को लेकर न तो कभी टाइगर ने कुछ कहा और न ही दिशा ने ये माना कि वो टाइगर को डेट कर रही हैं। हालांकि ये दोनों अलग-अलग इवेंट्स पर एक-दूसरे के काम की तारीफ खुल कर करते रहे हैं। अभी हाल ही में एक अखबार के साथ बातचीत के दौरान जब दिशा से टाइगर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने एक बार फिर टाइगर की जमकर तारीफ की।
दिशा ने कहा, "टाइगर मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने मुझको बेहद प्रभावित किया है। उनके काम करने का तरीका और फिटनेस उनके आस-पास के सभी लोगों को प्रेरित करती है। मैं उन्हें कड़ी मेहनत करते देखती हूं तो सोचती हूं कि जब वो कर सकते हैं तो मैं भी कर सकती हूं। टाइगर बहुत ही अच्छे इंसान हैं जो कभी किसी के बारे में बुरा नहीं कहते। जब आपके पास इतने अच्छे और भले लोग होते हैं तो उनका प्रभाव सभी पर पड़ता है और आपके काम में भी ये नजर आता है। वो एक ग्रेट रोल मॉडल हैं।"
अपनी लाइफ को पर्सनल रखने की है कोशिश
टाइगर से अपने रिलेशन पर दिशा ने कहा, "मैं अपनी जिंदगी को जितना हो सके पर्सनल रखना चाहती हूं। अगर मैं कुछ प्लानिंग कर रही हूं तो मैं ये किसी से शेयर नहीं करूंगी। ये मेरा घर, मेरी कार, मेरी जिंदगी है और मैं इन सभी चीजों को प्राइवेट ही रखना चाहूंगी।"
"भारत" में सलमान के साथ कर रहीं हैं एक्टिंग
दिशा की अगली फिल्म सलमान खान स्टारर "भारत" है। इस फिल्म में दिशा और सलमान के अलावा प्रियंका चोपड़ा, तबू और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे। "भारत" में दिशा एक ट्रपिज आर्टिस्ट का रोल प्ले कर रहीं हैं जिसमें उन्हें ढेर सारी कलाबाजियां दिखानी होंगी। इस रोल को लेकर दिशा का कहना है, "मैंने फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर के साथ कुछ वर्कशॉप की थी। वो इतने बड़े प्रोजक्ट्स को भी बड़े आराम से पूरा कर लेते हैं। जब उन्होंने मुझे इस फिल्म की कहानी सुनाई तो मैं तो जैसे मंत्रमुग्ध हो गई थी।"
Created On :   25 Jun 2018 1:13 PM IST