अच्छे सिनेमा की विरासत छोड़कर जाना चाहती हूं : भूमि पेडनेकर

I want to leave the legacy of good cinema: Bhumi Pednekar
अच्छे सिनेमा की विरासत छोड़कर जाना चाहती हूं : भूमि पेडनेकर
अच्छे सिनेमा की विरासत छोड़कर जाना चाहती हूं : भूमि पेडनेकर
हाईलाइट
  • अच्छे सिनेमा की विरासत छोड़कर जाना चाहती हूं : भूमि पेडनेकर

मुंबई, 8 नवंबर (आईएएनएस)। आज ही के दिन एक साल पहले आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म बाला रिलीज हुई थी। अभिनेत्री ने कहा कि वह निश्चित ही अपने पीछे अच्छे सिनेमा की विरासत छोड़कर जाना चाहती हैं।

अमर कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म बाला एक ऐसे आदमी के इर्दगिर्द घूमती है, जो समय से पहले ही गंजा हो जाने की वजह से सामाजिक भेदभाव का सामना करता है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए, भूमि ने लिखा, बाला काफी स्पेशल फिल्म है। यह मुझे दोबारा मिली एक ऐसी फिल्म है, जिसमें मुझे मजबूत भूमिका निभाने का मौका मिला।

बाला भूमि और आयुष्मान की एकसाथ तीसरी फिल्म थी। इससे पहले दोनों दम लगाके हईसा, शुभ मंगल सावधान में साथ काम कर चुके हैं।

आरएचए/एसजीके

Created On :   8 Nov 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story