रहना है तेरे दिल में के सीक्वे ल के लिए मेरी उम्र अधिक : माधवन

I want to stay in your heart for a sequel: Madhavan
रहना है तेरे दिल में के सीक्वे ल के लिए मेरी उम्र अधिक : माधवन
रहना है तेरे दिल में के सीक्वे ल के लिए मेरी उम्र अधिक : माधवन

मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)। अभिनेता आर.माधवन ने साल 2001 में आई उनकी फिल्म रहना है तेरे दिल में के संभावित सीक्वेल की अफवाहों पर आखिरकार अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस फिल्म के साथ माधवन और अभिनेत्री दीया मिर्जा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। फिल्म में सैफ अली खान भी थे।

एक जून को 50 साल के हुए माधवन ने ट्वीट कर कहा, हैशटैगआरएचटीडीम..दोस्तों सीक्वेल को लेकर कई अफवाहें पढ़ रहा हूं..उम्मीद कर रहा हूं कि यह सच हो, क्योंकि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है..बस दुआ करता हूं कि कहीं से कोई स्क्रिप्ट के लिए बेहतर मेरे और दीया के किरदार को निभाए - वर्ना अब माधव शास्त्री बना तो हाथी को चड्डी पहनाने के बराबर होगा।

हालांकि माधवन के प्रशंसकों का ऐसा बिल्कुल भी नहीं मानना है। उनके मुताबिक केवल माधवन और दीया ही पर्दे पर जबरदस्त केमिस्ट्री को वापस ला सकते हैं।

एक यूजर ने लिखा, कुछ भी असंभव नहीं है..जब कोई इतना शानदार कलाकार हो, तो शारीरिक बनावट ज्यादा मायने नहीं रखती..अच्छी स्क्रिप्ट और दीया के साथ आपकी केमिस्ट्री..काफी है।

किसी और ने लिखा, आप सदाबहार हैं! सिर्फ आप और दीया ही आरएचटीडीएम कर सकते हैं।

सीक्वेल के लिए उत्साहित प्रशंसकों की ओर से अपील है कि फिल्म में ओरिजिनल गानों को यथावत रखा जाए, रीमिक्स बनाकर उनके साथ कोई छेड़छाड़ न करें।

Created On :   25 Jun 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story