अगर एनसीबी बुल्लीवुड में प्रवेश कर जाए, कई ए-लिस्टर सलाखों के पीछे होंगे : कंगना
मुंबई, 26 अगस्त (आईएएनएस)। अपने बॉलीवुड साथियों पर चौंकाने वाले आरोप लगाते हुए, कंगना रनौत ने दावा किया कि अगर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनएसबी) जांच शुरू कर दे तो, कई ए-लिस्टर बॉलीवुड कलाकार सलाखों के पीछे पहुंच जाएंगे।
कंगना ने ट्विटर के जरिए बुधवार को ये आरोप लगाया और फिल्म इंडस्ट्री को बुल्लीवुड कहा।
कंगना ने अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट से पीएमओ कार्यालय को टैग करते हुए लिखा, अगर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बुल्लीवुड में प्रवेश कर जाए, तो कई ए लिस्टर कलाकार सलाखों के पीछे चले जाएंगे। अगर ब्लड टेस्ट कराए जाएं तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे। उम्मीद करती हूं कि पीएमओ-इंडिया स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गटर यानी बुल्लीवुड को साफ करेगी।
कंगना ने ये भी कहा कि जब वो प्रसिद्ध फिल्म पार्टियों में जाने लगीं तो उनका सामना ड्रग्स और माफियाओं के साथ हुआ।
आरएचए/एएनएम
Created On :   26 Aug 2020 8:30 PM IST