आप भी खेलना चाहते हैं 'कौन बनेगा करोड़पति', तो करें ये काम

If you want to play Kaun Banega Crorepati on mobile do this thing
आप भी खेलना चाहते हैं 'कौन बनेगा करोड़पति', तो करें ये काम
आप भी खेलना चाहते हैं 'कौन बनेगा करोड़पति', तो करें ये काम

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अब तक का सबसे पॉपुलर टीवी शो "कौन बनेगा करोड़पति" एक बार फिर से टीवी पर वापस आ गया है। करीब 3 साल के बाद इस शो ने टीवी पर वापसी की है और शो मेकर्स का कहना है कि अब इसे हर साल लाया जाएगा। इसके लिए इस शो की लंबाई को छोटा कर दिया गया है और इस बार इस शो के सिर्फ 30-35 एपिसोड ही टेलीकास्ट किए जाएंगे। शो को देखते ही दर्शकों का मन भी करने लगता है कि काश हम भी हॉट सीट पर बैठे होते और ये गेम खेल रहे होते। शो को देखते समय सबसे ज्यादा गुस्सा तब आता है, जब शो के होस्ट अमिताभ बच्चन कोई सवाल पूछते हैं और हमारे पास उस सवाल का सही जवाब होता है। इसलिए इस बार इस शो को आप भी घर बैठे भी खेल सकते हैं, इसके लिए बस आपको 4g फोन और jio सिम की जरूरत होगी। 

आइए जानते हैं घर बैठे कैसे खेलें KBC? 

1. KBC खेलने के लिए सबसे पहले आपके पास jio की सिम होनी चाहिए, क्योंकि इस खेल को घर बैठे सिर्फ jio users ही खेल सकते हैं। अगर आपके पास jio का नंबर नहीं है तो फिर आप इसे नहीं खेल सकते। 

2. इस गेम को खेलने के लिए अब आप jio chat एप को अपने फोन में डाउनलोड करें और अपने आपको रजिस्टर्ड करें। इसके बाद jio kbc play along पर क्लिक करें।  

3. इस गेम को खेलने के लिए दो लैंग्वेज का ऑप्शन दिया गया है। अगर आप हिंदी में इस गेम को खेलना चाहते हैं, तो हिंदी सिलेक्ट करें और इंग्लिश में खेलना चाहते हैं तो इंग्लिश सिलेक्ट करें। 

4. जैसे ही kbc टीवी पर टेलीकास्ट होगा और कंटेस्टेंट से सवाल किए जाएंगे, तो आपकी स्क्रीन पर भी वही सवाल आ जाएंगे। इसका सही उत्तर तब तक आपको नहीं बताया जाएगा, जब तक उसे टीवी पर नहीं दिखाया जाता। 

5. टीवी की तरह ही आपकी स्क्रीन पर भी "कांटा बहन" चलेगी और आपको उतने ही टाइम के अंदर सही जवाब देना होगा। हर सही जवाब पर आपको पॉइंट्स मिलेंगे। 

Created On :   2 Sept 2017 4:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story