इहाना को याद आया म्यूजिक वीडियो शूट का कठिन पल

Ihana remembered the difficult moment of music video shoot
इहाना को याद आया म्यूजिक वीडियो शूट का कठिन पल
इहाना को याद आया म्यूजिक वीडियो शूट का कठिन पल

मुंबई, 1 जून (आईएएनएस) अभिनेत्री इहाना ढिल्लन का कहना है कि मेघालय में उनके आगामी संगीत वीडियो मेरी आशिकी की शूटिंग आसान नहीं थी।

जुबिन नौटियाल द्वारा गाया गया गीत जल्द ही रिलीज होगा। इस गाने के वीडियो में गायक के साथ इहाना भी हैं, जिन्होंने शूटिंग के दौरान कठिनाइयों को याद किया है।

उन्होंने कहा, हमने गाने की शूटिंग मेघालय में की। कभी-कभी शूटिंग की जगह तक पहुंचना असाधारण रूप से कठिन था। हम अक्सर शूट लोकेशन पर पहुंचने के लिए घंटों तक ट्रेकिंग करते थे।

गाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, यह एक आत्मीय गाना है और लोग इसे पसंद करेंगे। हमने गाने में बहुत मेहनत की है और यह इसके काबिल भी था।

वहीं उनकी वेब सीरीज कसक 5 जून को रिलीज होगी।

Created On :   1 Jun 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story