- IPL 2021: शाहबाज ने पलट दी बाजी, रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने सनराइजर्स को हराया
- जम्मू-कश्मीर : इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर का कारिंदा आकिब बशीर गिरफ्तार
- महाराष्ट्र में 24 घंटे में 58,952 नए कोरोना संक्रमित मिले, 278 की मौत हुई
- मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,720 नए मामले, 51 मरीजों की जान गई
इहाना को याद आया म्यूजिक वीडियो शूट का कठिन पल

हाईलाइट
- इहाना को याद आया म्यूजिक वीडियो शूट का कठिन पल
मुंबई, 1 जून (आईएएनएस) अभिनेत्री इहाना ढिल्लन का कहना है कि मेघालय में उनके आगामी संगीत वीडियो मेरी आशिकी की शूटिंग आसान नहीं थी।
जुबिन नौटियाल द्वारा गाया गया गीत जल्द ही रिलीज होगा। इस गाने के वीडियो में गायक के साथ इहाना भी हैं, जिन्होंने शूटिंग के दौरान कठिनाइयों को याद किया है।
उन्होंने कहा, हमने गाने की शूटिंग मेघालय में की। कभी-कभी शूटिंग की जगह तक पहुंचना असाधारण रूप से कठिन था। हम अक्सर शूट लोकेशन पर पहुंचने के लिए घंटों तक ट्रेकिंग करते थे।
गाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, यह एक आत्मीय गाना है और लोग इसे पसंद करेंगे। हमने गाने में बहुत मेहनत की है और यह इसके काबिल भी था।
वहीं उनकी वेब सीरीज कसक 5 जून को रिलीज होगी।