IIM अहमदाबाद में 'बाहुबली' पर हो रही केस स्टडी, छात्र समझेंगे मार्केटिंग रणनीति
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। देश की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ पर भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (आईआईएमए) केस स्टडी कर रहा है। IIMA यह स्टडी करेगा कि किस तरह से कला, व्यवसाय और तकनीक के सम्मिश्रण से बनी यह फिल्म सफल हुई। आईआईएमए के पूर्व छात्र और विजिटिंग प्रोफेसर भारतन कंडास्वामी द्वारा किया जा रहा शोध संस्थान के दूसरे वर्ष के छात्रों को फिल्म व्यवसाय पर चयनित पाठ्यक्रम का हिस्सा है।
कंडास्वामी ने कहा, ‘बाहुबली काफी सफल फिल्म है जिसमें कला, व्यवसाय और तकनीक का बेजोड़ सम्मिश्रण दिखाया गया है। कई बार फिल्में काफी क्रिएटिव और कलात्मक होते हुए भी बहुत अच्छा व्यवसाय नहीं कर पाती है। कभी-कभी तकनीक का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जाता है। "कभी-कभी कहानी बहुत अच्छी होती है, फिर भी उसे ठीक से दर्शा नहीं पाते हैं। उन्होंने कहा, "फिल्म बाहुबली के मामले में, कला, तकनीक और व्यवसाय, तीनों का मिश्रण दिखा जिसके कारण फिल्म के साथ-साथ उसकी सीक्वल को भी शानदार सफलता मिली।
वर्ल्डवाइड मार्केट में 1800 करोड़ का कलेक्शन
एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली-2 को दर्शकों ने भी खूब सराहा था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड मार्केट में 1800 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड मार्केट में 1800 करोड़ का बिजनेस किया था। देश के सबसे बड़े बिजनेस स्कूल आईआईएम अहमदाबाद के सेलेबस में इस बार बाहुबली को केस स्टडी के तौर पर शामिल किया गया है। आईआईएम के प्रोफेसर भारतन कन्डास्वामी ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ”बाहुबली को केस स्टडी के तौर पर शामिल करने का एक ही उद्देश्य है कि स्टूडेंट्स को इसके दूसरे पार्ट यानी की सीक्वेल की महत्ता के बारे में बताया जा सके।
इस फिल्म के जरिए छात्रों को यह जानकारी दी जाएगी कि फिल्म का सीक्वेल और उसकी मार्केटिंग किसी फिल्म की कमाई और उसकी पॉपुलैरिटी पर भी निर्भर करती है। बाहुबली को केस स्टडी के तौर पर शामिल करने के बाद छात्रों को सिखाया जाएगा कि किस तरह कला और क्रिएटिविटी दोनों का ध्यान रखते हुए फिल्म के जरिए कमाई की जा सकती है।” बता दें कि फिल्म बाहुबली -2 में लीड एक्टर प्रभास और अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी का किरदार निभाया था जबकि फिल्म में राणा डग्गुबाती, रामया कृष्णन, तमन्ना भी मुख्य किरदार में नजर आईं थीं।
रिस्क फैक्टर के बारे में समझेंगे छात्र
Contemporary Film Industry- A business perspective के छात्र बाहुबली 2 का केस स्टडी के रूप में अध्ययन करेंगे। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को सीक्वल की ताक़त बताना होगा कि एक सीक्वल मार्केटिंग कांसेप्ट के तौर पर कैसे रिस्क फैक्टर को कम कर सकता है। बता दें कि बाहुबली 2 गूगल सर्च ट्रैंड में भी 2017 की नंबर वन फ़िल्म रही है।
इन फिल्मों पर भी की गई केस स्टडी
वैसे ये पहली दफ़ा नहीं है, जब कोई फ़िल्म किसी मैनेजमेंट शिक्षण संस्थान में अध्ययन का केंद्र बनी हो। छात्रों को लीडरशिप ट्रेनिंग देने के लिए लगान और चक दे इंडिया जैसी फ़िल्में मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश लेती रही हैं। 2001 में आई आमिर ख़ान की "लगान" को आईआईएम इंदौर में एक केस स्टडी के तौर पर शामिल किया गया था। कुछ और मैनेजमेंट संस्थानों ने शाहरुख़ ख़ान की "चक दे इंडिया" और "ट्रैफिक सिग्नल" जैसी फ़िल्मों को अपने पाठ्यक्रमों में शामिल किया था। रितिक रोशन की सुपर हिट फ़िल्म "क्रिश" इसकी मार्केटिंग स्ट्रेटजी और पैकेजिंग के लिए आईआईएम-इंदौर में बतौर केस स्टडी पढ़ाई जा चुकी है। आमिर ख़ान की 2007 में आई "गजनी" भी मैनेजमेंट संस्थानों के बीच काफ़ी चर्चित रही।
Created On :   29 Jan 2018 12:04 PM IST