Oh no! इलियाना ने खुलेआम किया इस गोरे को KISS

ileana dcruz kissing her boyfriend, shared a picture on intagrame
Oh no! इलियाना ने खुलेआम किया इस गोरे को KISS
Oh no! इलियाना ने खुलेआम किया इस गोरे को KISS

डिजिटल डेस्क,मुंबई। "बर्फी" गर्ल इलियाना डीक्रूज ने खुले आम एक लड़के को किस कर दिया। इतना ही नहीं इलियाना ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी की है। दरअसल इलियाना ने जिस गोरे को किस किया है वो कोई और नहीं बल्कि इलियाने के बॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन हैं। दोनों की ये रोमेंटिंक पिक इंटरनेट पर वायरल हो रही है और इसे अब तक 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

आपको बता दें कि इलियाना अपनी लव लाइफ को लेकर काफी ओपन हैं, वो हमेशा ही अपने एंड्रयू के साथ कई फोटोज अपलोड करतीं रहतीं हैं। एंड्रयू पेशे से फोटोग्राफर हैं। 

ये भी पढ़े- इस सीन की वजह से बैन हो सकता है "तारक मेहता का उल्टा चश्मा"!

दोनों के बीच प्यार कितना गहरा है इस बात का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि एंड्रयू  का इंस्टाग्राम अकाउंट भी इलियाना के फोटोज से भरा से भरा हुआ है और वहीं दूसरी तरफ इलियाना फिल्मों में बिजी होने के बावजूद एंड्रयू के लिए समय निकाल लेती हैं और बॉयफ्रेंड संग हॉलीडे पर जाती रहती हैं।

Created On :   19 Sept 2017 1:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story