इलियाना को आ रही है बीच की याद

Ileana is remembering the middle
इलियाना को आ रही है बीच की याद
इलियाना को आ रही है बीच की याद

मुंबई, 21 मई (आईएएनएस)। लॉकडाउन के इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज को समंदर की तटों की याद आ रही है।

इलियाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह व्हाइट कट आउट स्विमसूट में नजर आ रही हैं।

अपनी इस तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, मुझे बीच की याद आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने मशहूर फोटोग्राफर कोलस्टन जूलियन को टैग भी किया है क्योंकि उन्होंने ही इलियाना की यह तस्वीर ली है।

इलियाना ने इसके साथ ही इंस्टाग्राम स्टोरीज में कुछ और भी तस्वीरें साझा की, जिनमें से एक में एक वाइन की ग्लास की भी तस्वीर है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, अपने लिए थोड़ा सा वक्त।

इलियाना ने हाल ही में अपनी मां समीरा डिक्रूज के साथ भी अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह उन्हें गले लगाती हुई नजर आ रही हैं।

अभिनय की बात करें, तो इलियाना आने वाले समय में अभिषेक बच्चन के विपरीत अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म द बिग बुल में नजर आएंगी। यह फिल्म कथित तौर पर साल 1992 में भारत में सुरक्षा के क्षेत्र में हुए सबसे बड़े घोटाले पर आधारित है।

यह फिल्म 23 अक्टूबर को रिलीज होगी।

 

Created On :   21 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story